लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आज लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रथम’ के भाव के साथ आयोजित बाइक तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने 4.5 करोड़ घरों तक हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान को पहुंचाने का वृहद संकल्प लिया है। यात्रा के प्रति मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!
पढ़ें :- यूपी में हाई-स्पीड परिवहन नेटवर्क के जरिए शहरी क्षेत्रों के बीच आवागमन तेज व सुगम बनाने का खाका हो रहा तैयार : सीएम योगी
इस दौरान सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शाक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इसका मतलब 140 करोड़ भारतवासियों के चेहरे पर खुशहाली लाना है। इसके लिए समस्त भारतवासियों को देश की समृद्धि में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर इस अभियान का हिस्सा बनना होगा। दो वर्ष पहले देश के आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन से जुड़कर हम लोगों ने पंच प्रण का संकल्प लिया था और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘हर घर तिरंगा’ के माध्यम से भारत के आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा को हर घर पर लहराने का कार्य किया था।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत आज लखनऊ में 'राष्ट्र प्रथम' के भाव के साथ आयोजित बाइक तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 4.5 करोड़ घरों तक #HarGharTiranga अभियान को पहुंचाने का वृहद संकल्प लिया है।
यात्रा… pic.twitter.com/9BNfQbPDlp
पढ़ें :- बॉन्डी बीच का हमलावर तेलंगाना का रहने वाला था, पुलिस बोली- साजिद अकरम का भारत से नहीं था कोई सीधा संबंध
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 13, 2024
वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा कि, मेरा तिरंगा मेरा अभिमान…देश के यशस्वी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज अपने लखनऊ सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया और हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं। आप सब भी अपने घर पर तिरंगा फहरा कर इस गौरवान्वित पल के साक्षी बनें।
मेरा तिरंगा मेरा अभिमान ।।
देश के यशस्वी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज अपने लखनऊ सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया और हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूँ।
आप सब भी अपने घर पर तिरंगा फहरा कर इस गौरवान्वित पल के साक्षी बनें।@narendramodi… pic.twitter.com/JzRJnUDEBnपढ़ें :- Delhi Schools Closed : दिल्ली में वायु प्रदूषण ने स्कूल पर लगाया ताला, नर्सरी से कक्षा 5 तक की चलेंगी ऑनलाइन क्लास
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 13, 2024