लखनऊ। भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन’ (Jal Jeevan Mission) यूपी में पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। सरकार की मंशा थी कि इस योजना के तहत हर घर शुद्ध जल पहुंचे, इसके बाद यूपी की जनता को उम्मीद जगी थी कि पानी की समस्या से निजात मिलेगी, लेकिन आए दिन जिलों में धड़ाधड़ा गिर रही टंकियों के साथ ही इन उम्मीदों को धराशायी कर दिया है। अभी हाल ही में प्रदेश सरकार अफसरों की बड़ी फौज भेजकर जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) की हकीकत जांचने के लिए जिलों में टीम भेजी थी।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
सूत्र बताते हैं कि इस रिपोर्ट के आधार पर यूपी के मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) का पारा चढ़ गया है। जल्द ही जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) से जुड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। सूत्र बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) सुषुप्त ज्वालामुखी बन चुका है। विशेषज्ञ बता रहें हैं शासन के अंदर खाने में तगड़ी हलचल जारी है। जो निकट भविष्य में सुषुप्त ज्वालामुखी कभी भी फट सकता है।
राज्य की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) में जारी भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमलावा रुख अपनाए हुए है। एक्स पोस्ट पर आए दिन अखिलेश यादव लिखते हैं ये है भाजपाई भ्रष्टाचार का ‘जल से छल’ का मासिक ब्यौरा। अप्रैल में लखीमपुर में टंकी फटी, मई में सीतापुर में टंकी फटी और फिर जालौन में टंकी का बेस गिरा।
अब तो जनता भी कह रही है कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है और जिम्मेदार कहां छान रहे खाक ? बतातें चलें कि सरकार के हर घर को नल के जरिए पानी पहुंचाएं जाने की मंशा पर पानी फेरते हुए भारी चपत लगाई जा रही है। समय रहते यदि जांच कराई गई तो जल जीवन मिशन योजना में एक बड़ा गड़बड़झाला और भ्रष्टाचार सामने आएगा। शासन और कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही के चलते भाजपा का महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन ग्रामीणों के लिए इस समय जीवन संकट मिशन बन गया है। गांववासियों को शुद्ध पेयजल तो मिलने से रहा, बदले में जर्जर सड़कें हमेशा के लिए मिल गई हैं।
अभी हाल ही सीतापुर जिले में अचानक ढाई लाख लीटर की पानी टंकी तेज धमाके के साथ धराशाई हो गई। इसके बाद घरों में 1 फीट तक पानी भर गया। यह पहली बार नहीं हुआ है, 40 दिनों में यूपी में गिरने वाली यह तीसरी टंकी है। इससे पहले लखीमपुर और कानपुर जिले में इसी तरह से पानी की टंकियां धड़ाम हो गईं। तीनों टंकियों में सबसे कामन बात यह है कि सभी जिंक एलम की बनी हैं।
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
लखमीपुर और कानपुर की टंकियों से तो लोगों को एक बूंद पानी नहीं मिला। लेकिन, कंपनियों की लाखों रुपए की कमाई हो गई। वो भी बिना कोई काम किए। यह सब जल जीवन मिशन के अफसर, इंजीनियर और कंपनियों की मिलीभगत से हुआ है। इन जगहों पर जल जीवन मिशन में आरसीसी टंकियां बनाने का टेंडर हुआ था, लेकिन, काम जल्दी पूरा करने और कमाई के लिए जिंक एलम की टंकियां खड़ी कर दी गईं। यही स्थिति पूरे यूपी की है। आने वाले समय में इन टंकियां का भी यही हश्र होना तय है।
RCC और जिंक एलम की टंकियों की लागत में तकरीबन 30 फीसदी का अंतर
अब सवाल उठता है कि आरसीसी टंकी से 15 साल कम चलने वाली इन जिंक एलम की टंकियां क्यों बनवाई जा रही हैं? एक्सपर्ट का कहना है कि आरसीसी और जिंक एलम की टंकियों की लाइफ में 15 साल का अंतर है। जहां जिंक एलम की टंकियां 10 साल से 15 साल की गारंटी देती हैं तो आरसीसी की टंकियों की लाइफ 30 साल तक होती है। जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, आज भी जल निगम से जुड़े अधिकारी आरसीसी की टंकियों की ही वकालत करते हैं। अब लागत की बात करते हैं। जानकारों की मानें, तो आरसीसी और जिंक एलम की टंकियों की लागत में तकरीबन 30 फीसदी का अंतर है।
36 लाख की टंकी का कंपनी वसूल रही है 46 लाख रुपए
कानपुर में गाजा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और लखीमपुर में मेसर्स विंध्य टेलीलिंक्स लिमिटेड ने काम किया है। दोनों जगहों पर मेसर्स मैनिफोल्ड कम्यूनिकेशंस इंडिया एलएलपी कंपनी से जिंक एलम टंकी लगवाया था। जल जीवन मिशन में काम करने वाली पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के पत्र के मुताबिक, 250KL/12M की जिंक एलम की टंकी बॉटम से टॉप स्लैब तक 15 लाख में सब कांट्रैक्टर से तैयार कराया जा रहा है। कंपनी फ्री सीमेंट और सरिया देती है, जिसकी कास्ट 10 से 12 लाख रुपए पड़ती है। मुख्य कंपनी दूसरी कंपनी से टंकी लगवाती है। ऐसे में जिंक एलम की टंकी की लागत देखी जाए तो सब मिलाकर 36 लाख आ रही है। जबकि, कंपनी टंकी के लिए जल जीवन मिशन से 46 लाख रुपए ले रही है। यानी बिना किसी काम के ही कंपनियां एक टंकी पर 10 लाख रुपए कमा रही हैं।
पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, 2019 में शुरू हुआ जल जीवन मिशन का टारगेट टाइम पूरा हो रहा है, लेकिन काम नहीं खत्म हो रहा। आरसीसी टंकी बनाने में 1 साल का समय लग जाता है। इसमें पिलर खड़ा करने में 7-8 महीने और टंकी बनाने में 4 महीने का समय लगता है। जिंक एलम की टंकी बनाने में पिलर खड़ा करने में 7-8 महीने में लगते हैं, लेकिन टंकी एक या दो दिन में फिट हो जाती है। यही वजह है, जल जीवन मिशन के अधिकारी चाहते हैं कि जिंक एलम की टंकियां लगाकर काम को जल्दी खत्म कर दिया जाए। इन लेटर्स से साफ है कि विभाग ने यूपी में काम कर रही अलग-अलग कंपनियों से आरसीसी की टंकी का टेंडर किया था। लेकिन, काम जल्दी खत्म करने के लिए जिंक एलम की टंकी बनाने का आदेश दे दिया। लखीमपुर में एक AE ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब जिंक एलम की टंकियां बनाने का प्रस्ताव आया तो सभी इंजीनियर्स ने इसका विरोध किया था। लेकिन, काम जल्द खत्म करने का काेई दूसरा ऑप्शन नहीं था। जिसकी वजह से जिंक एलम की टंकियां लगनी शुरू हो गईं।
लखीमपुर सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने बताया कि मैं और विधायकों ने एक्सईएन योगेंद्र कुमार नीरज के खिलाफ पत्र लिखा था कि वह भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लेकिन, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसका खामियाजा यह हुआ कि टंकी फट गई।