Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजौरी में श​हीद कैप्टन शुभम गुप्ता को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, 50 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान

राजौरी में श​हीद कैप्टन शुभम गुप्ता को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, 50 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए जनपद आगरा निवासी सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता (Captain Shubham Gupta) को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम योगी (CM Yogi) ने अपने एक्स अकाउंट पर शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद शुभम गुप्ता (Captain Shubham Gupta) के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

बता दें कि जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए। इनमें आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता (Captain Shubham Gupta)  भी शामिल हैं। शुभम वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था। शुभम की पहली पोस्टिंग ऊधमपुर में हुई थी।

Advertisement