लखनऊ। राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) की बालिका के द्वारा भेजे गए काबुल नदी (Kabul River) के जल को पीएम मोदी (Pm Modi) के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। अफगानिस्तान (Afghanistan) की एक युवती ने काबुल नदी (Kabul River) का जल पीएम मोदी (Pm Modi) के पास भेजकर राम जन्मभूमि पर जलाभिषेक करने की इच्छा जताई थी।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को अयोध्या पहुंचे और काबुल नदी के जल में गंगा जल मिलाकर रामलला का जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) निर्माण कार्य भी देखा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज यहां पर गंगा नदी व अफगानिस्तान की काबुल नदी का जल आया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को काबुल की बालिका ने काबुल नदी का जल श्रीराम जन्मभूमि में समर्पित करने के लिए भेजा, उसे गंगाजल के साथ मिलाकर श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल पर मेरे द्वारा समर्पित किया गया हैः मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath#BJP4UP pic.twitter.com/z5Q4jeJCxv
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 31, 2021
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
काबुल से एक बालिका ने वहां से भय के माहौल में जी रही महिलाओं के दर्द को भेजा है। मुझे उन सभी महिलाओं और बालिकाओं की पीड़ा को भारत की संवेदना से जोड़ते हुए आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की इस जन्मस्थली पर इस जल को अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm yogi) ने रामलला के दर्शन कर पूजा अर्चना किया।