गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए सनसनीखेज वारदात में घायल मासूम बच्चे का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और बच्चे का हालचाल लिया। इसके साथ ही बच्चे के बेहतर उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने इस घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
बता दें कि, देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार सुबह छह बजे जमीन के विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गयी थी। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों की हत्या कर दी थी, जबकि एक मासूम इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मासूम को उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां मुख्यमंत्री ने पहुंचकर मासूम बच्चे का हालचाल लिया।
आज गोरखपुर स्थित बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली व उनका हाल जाना।
साथ ही, जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए बच्चे का भी कुशल-क्षेम जाना।
चिकित्सकों को सभी मरीजों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/akHXkWEdQr
पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2023
घटनास्थल पर पहुंचे थे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी
बता दें कि, घटना की जांच के लिए सोमवार प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से वह लेहड़ा टोला के लिए रवाना हो गए। घटनास्थल पर उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।