लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती (131st birth anniversary of Baba saheb Bhimrao Ambedkar) पर उनको नमन किया। सीएम योगी (CM Yogi) लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
आम्बेडकर महासभा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बाबा साहेब (Baba saheb) ने कहा था चुनौती से भागना नहीं, सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र भारत को कैसा भारत बनना चाहिए यह बाबा साहब अंबेडकर (Baba saheb Bhimrao Ambedkar) ने बताया था। योगी ने आगे कहा कि भारत के संविधान में समानता और बंधुत्व का भाव अंबेडकर ने दिया।जिसका नतीजा है कि आज दुनिया में भारत एक नई प्रेरणा के रूप में आगे बढ़ रहा है।
लखनऊ में भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पावन जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/UnaoAscJMM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2022
पढ़ें :- Pakistani Grooming Gang Victim : पाक ग्रूमिंग गैंग पीड़िता ने बयां किया दर्द, बोली- गांजा पिलाकर मेरे साथ 22 बार किया रेप, वे कंडोम की जगह...
अंबेडकर जयंती के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि भीमराव अंबेडकर के पंच तीर्थों की स्थापना पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने हर गरीब और वंचित को आवास दिया। यूपी में 43 लाख़ गरीबों को अब तक आवास दिए गए हैं।
इस अवसर पर सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बाबा साहब डॉ. आम्बेडकर ने सामाजिक असमानता (Social Inequality)को दूर करने और वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय (Social justice) दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्रावधान किए।