Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi, बोले- ‘मातृ शक्ति का सम्मान, नए उत्तर प्रदेश की पहचान’

CM Yogi, बोले- ‘मातृ शक्ति का सम्मान, नए उत्तर प्रदेश की पहचान’

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ भोजन व समुचित पोषण (Healthy Food and Proper Nutrition) हेतु प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज प्रयागराज (Prayagraj) से प्रदेश के 202 विकास खण्डों के टेक होम राशन प्लांट्स (Take Home Ration Plants) का शिलान्यास करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन प्लांट्स से 600 विकास खण्डों में पुष्टाहार की आपूर्ति (Nutritional Supply) हो सकेगी।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

सीएम योगी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अक्टूबर, 2019 में शुभारंभ से अब तक 9.92 लाख बेटियां लाभान्वित हुईं हैं। आज 1.01 लाख नवीन लाभार्थियों के जुड़ जाने के बाद कुल 10.93 लाख बेटियां लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सुविधाएं सुलभ कराने के साथ ही लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ‘बीसी सखी’ योजना क्रियाशील है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनीं 20,000 बीसी सखियों के खातों में आज 4000 रुपये मानदेय हस्तांतरित करेंगे।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

सीएम योगी के नेतृत्व में बेटियों को प्रदेश में सुरक्षित परिवेश मिल रहा है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के तहत 1 लाख से अधिक लाभार्थियों को 20 रुपये करोड़ की धनराशि हस्तांतरित करेंगे।

Advertisement