लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में फेरबदल की अटकलें बीते कई दिनों से लगाईं जा रही हैं। इन अटकलों के बीच बीजेपी और संघ के कई दिग्गज नेताओं का यूपी दौरा इन अटकलों को और बल दे दिया। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली जाने की खबर आ रही है। बताया जा रह है कि सीएम योगी दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
वहीं, सीएम के दिल्ली जाने की चर्चाओं क बीच कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं हैं। बताया जा रहा है कि सीएम योगी दिल्ली दौरे के बाद योगी मंत्रिमंडल में विस्तार संभव होगा। गौरतलब है कि, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी अपनी पूरी तैयारी में जुट गयी है। इसको लेकर योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी भी है।
पीएम मोदी के करीब अफसर रहे एके शर्मा को अहम जिम्मेदारी दिए जाने की भी चर्चा हैं। वहीं, डिप्टी सीएम केशव मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाएं हैं।