Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CMS की मालकिन भारती गांधी पर मेधावी छात्र को पीटने का लगा आरोप, बस ये था कुसूर

CMS की मालकिन भारती गांधी पर मेधावी छात्र को पीटने का लगा आरोप, बस ये था कुसूर

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के रविवार को परीक्षा परिणाम घोषित हुए। इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (City Montessori School) के सभी ब्रांच के बच्चों को गोमतीनगर विस्तार शाखा में इकट्ठा किया गया था।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान

इसी मौके पर स्कूल की संस्थापिका व मालकिन भारती गांधी (Bharti Gandhi) ने ऐसा कार्य किया जो स्कूल प्रशासन की छवि पर धब्बा साबित हुआ।आरोप है कि आईएससी 12 वीं के महानगर ब्रांच के 93 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी अरफान हसन खान की भारती गांधी ने जमकर पिटाई कर दी। उस छात्र का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने सहपाठी से अपनी खुशी का इजहार कर रहा था। लखनऊ के चर्चित डाक्टर दम्पत्ति डाक्टर जावेद व राबिया खान का बेटा है।

https://hindi.pardaphash.com/wp-content/uploads/2023/05/1.ogg?_=1

पीड़ित छात्र की मां राबिया खान ने बताया कि मालकिन भारती गांधी (Bharti Gandhi)  की पिटाई व दुर्व्यवहार से उनका बच्चा सदमे में चला गया है। राबिया खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) व पुलिस कमिश्नर लखनऊ से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित छात्र की मां राबिया खान ने बताया कि उनका बेटा मेधावी छात्र है।आईसीएसई 10 वीं परीक्षा 98 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुका है। राबिया खान ने कहा कि यदि भारती गांधी को बच्चे के साथ  ऐसी हरकत करनी थी तो फिर हमारे बच्चे को बुलाया ही क्यों?

https://hindi.pardaphash.com/wp-content/uploads/2023/05/2.ogg?_=2
Advertisement