लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सर्वाधिक 74 मेधावी छात्रों ने आईएससी व आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आईएससी (कक्षा-12) में सीएमएस छात्राओं कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह एवं सारिया खान ने 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर इतिहास रचा है तो वहीं दूसरी ओर आईसीएसई (कक्षा-10) में सीएमएस छात्र चन्द्रांश राय ने 99.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर रिकार्ड कायम किया है।
पढ़ें :- ...सूरमा काटों में राह बनाते हैं, ICSE में रुद्रांश सिंह 92 फीसदी अंक हासिल कर नानी के सपने को किया साकार
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कुल 6818 छात्रों ने आईएससी व आईसीएसई बोर्ड मेें प्रतिभाग किया, जिसमें से 3791 (55.6 प्रतिशत) छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं जबकि 1409 अर्थात 20.7 प्रतिशत छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि कक्षा-12 बोर्ड परिणाम में 99 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले 17 मेधावी छात्रों में कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह, सरिया खान, अन्वी श्रीवास्तव, शौर्य वर्मा, अभिनव रघुवंशी, प्रांजल कुमार गुप्ता, सौम्या शुक्ला, शगुन सिंह, तान्या वर्मा, अग्रिम देव शर्मा, अक्षत अवस्थी, प्रज्ञा दीक्षित, आनन्दिता त्रिपाठी, अबीहा आदिल, अपूर्वा सिंह एवं उत्कर्ष कनौजिया शामिल हैं।
इसी प्रकार कक्षा-10 बोर्ड परिणाम में 99 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले 57 मेधावी छात्रों में चन्द्रांश राय, काव्या विष्ट, भार्गवी सिंह, चिन्मय कृष्णा, ईशान्त अग्रवाल, मो. अयान, आर्या द्विवेदी, अर्जुन कृष्णा, उत्कर्ष सिंह, अमृत पाण्डेय, कृति श्रीवास्तसव, आर्ना वाजपेयी, अनुरुद्ध शर्मा, इबा शाहीन, शिवांश आनन्द, उन्नति वर्मा, यहवी मोहन, शुभ वर्मा, अलीज़ा सिद्दीकी, देवांशी वर्मा, सिद्धि विक्रम सिंह, आदित्य त्रिपाठी, आदित्य वर्मा, आद्या अग्रवाल, संकल्प मिश्रा, सारांश पाण्डेय, तेजस राज, अंश वर्मा, अन्वेषा मिश्रा, लोहेन्द्र प्रताप सिंह, ओशीन अग्रवाल, प्रशस्ति सिंह, विदिशा सिंह, श्रेयस अग्निहोत्री, आदित्य अग्रवाल, अथर्व शुक्ला, देवांश सिंह, संजीवनी कोमल, अर्चित सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह, रिया पटेल, संस्कृति चंदेल, त्रिषा वर्मा, जयकृष्ण गुप्ता, पलक वर्मा, शिखर कुमार सिंह, अक्षत सारस्वत, अतिष्क श्रीवास्तव, रीत मिगलानी, रोही सचान, सैयद मोहम्मद शुभान, यशस्वी ओजस, अनुष्का सिंह, इशिति अरोड़ा, केशवी श्रीवास्तव, प्रणव उपाध्याय एवं कशिश सेवानी शामिल हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3791 मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा 7 मई, मंगलवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य ‘सम्मान समारोह’ में पुरष्कृत कर सम्मानित करेंगे। इससे पहले, प्रातः 8.00 बजे सी.एम.एस. के टॉपर छात्र ‘विक्ट्री मार्च’ निकालेंगे, जो कि गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस स्टेशन से प्रारम्भ होकर सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक जायेगा।
पढ़ें :- CISCE 2024 Result : लड़कियों ने लड़कों से किया बेहतर प्रदर्शन, ऐसा रहा CISCE बोर्ड 2024 का रिजल्ट
आरएलबी स्कूल सेक्टर-6 विकास नगर शाखा के मेधावियों की मेधा का बजाया डंका
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं व (ICSE) 10वीं परीक्षा परिणामों में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-6 विकास नगर शाखा के मेधावियों ने इस वर्ष भी सफलता का परचम लहराया। 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय के 76 स्टूडेंट्स में 4 मेधावियों ने 90 फीसदी से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की। 94.75 प्रतिशत अंक हासिल कर आदर्श दुबे ने प्रथम, शुभ सोनी ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, मोहित सिंह बेडवाल ने 91.25 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय व यश गुप्ता ने 90.25 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान हासिल किया।
10वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय के 106 स्टूडेंट्स में 21 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की। 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर वैभव कश्यप ने प्रथम, आदित्य कुमार शर्मा, आर्यन द्विवेदी ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, प्रथम गुप्ता ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, प्रिंसिपल रीता मेहरोत्रा व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पढ़ें :- CISCE ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट किया जारी , जानें कौन बना टॉपर?
लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के छात्रों ने लहराया परचम
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं व (ICSE) 10वीं परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के छात्र-छात्राओं ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपनी प्रतिभा एवं सफलता का परचम लहराया।
आईएससी में लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स, जानकीपुरम की सृष्टि स्वरुप 97.25 फीसदी और ए-ब्लाक , राजाजीपुरम के हर्ष चक्रवर्ती 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं आईसीएसई में एलपीसी, सहारा स्टेट्स के अमरेन्द्र ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा चंदा 99.20 फीसदी व अंश वर्मा ने 99 फीसदी एवं ए-ब्लाक, राजाजीपुरम शाखा के इकरा आलम ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
संस्थापक महाप्रबंधक डॉ एस.पी. सिंह ने सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व प्रधानाचार्याओं को हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों को यह संदेश दिया कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।