कोलकता। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले वहां पर सीबीआई की एंट्री को लेकर हंगामा मचा हुआ है। सीबीआई की टीम आज सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की है। ये पूछताछ कोयल घोटले को लेकर हुई है। वहीं, सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है।
पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'
चुनाव से पहले सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने कई सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि, सोमवार को अभिषेक बनर्जी की साली से सीबीआई ने पूछताछ की थी। वहीं, आज उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी से पूछताछ की है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था। वहीं, सीबीआई की पूछताछ अब खत्म हो चुकी है। रुजिरा से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की है।