Colin Munro retired from International Cricket: पिछले चार साल से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) से बाहर चल रहे कॉलिन मुनरो (Colin Munro) वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके सब्र का बांध तब टूट गया जब उन्हें जून में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिला। जिसके बाद मुनरो ने बड़ा फैसला लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
पढ़ें :- WTC Standings Update : भारत दूसरे पायदान पर खिसका; BGT में असंभव को करना होगा संभव!
अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने कहा, “ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे खेल करियर में हमेशा सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। मुझे उस जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ, और यह फैक्ट है कि मैं सभी फॉर्मेट में 123 बार ऐसा करने में सक्षम हुआ हूं, कुछ ऐसा है जिस पर मुझे हमेशा अविश्वसनीय रूप से गर्व रहेगा।’ इस दौरान मुनरो ने इस बात का भी खुलासा किया कि न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह पाने में असफल रहने के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मुनरो ने आगे कहा, ‘हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए खेले हुए काफी समय हो गया है, लेकिन मैंने कभी भी फ्रेंचाइजी टी20 फॉर्म के जरिए टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी। टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्लैककैप्स टीम की घोषणा के साथ अब उस अध्याय को आधिकारिक तौर पर बंद करने का सही समय है।’
बता दें कि कॉलिन मुनरो को लिमिटेड ओवर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता था। 37 वर्षीय इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए 65 टी20 मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम तीन शतक भी रहे। न्यूजीलैंड के एकमात्र बल्लेबाज रहे हैं, जिसके नाम टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक हैं। इस अलावा मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 57 वनडे मुकाबले और एक टेस्ट मैच भी खेला है। उन्होंने लगभग 3000 रन बनाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच 2020 में भारत के खिलाफ खेला था।