लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan Arrest Warrent) को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को लाहौर स्थित उनके आवास पर पहुंची है। ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान के समर्थक पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं। पुलिस के पास आंसू गैस के अलावा वॉटर कैनन भी मौजूद हैं। पत्थरबाजी में कुछ पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं। इन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है।
पढ़ें :- UP News : महाकुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की कार को ट्रक ने कुचला, पत्नी-बेटी समेत आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर
They’re shelling Imran Khan’s house too, a leader who requested everyone to stay peaceful and patient. Democracy seems to be suspended in the country, no? #زمان_پارک_پہنچو pic.twitter.com/nBuen0MYQc
— PTI (@PTIofficial) March 14, 2023
इस्लामाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा- हम सिर्फ अदालत के ऑर्डर की तामीली कर रहे हैं। इसमें किसी ने दिक्कत पैदा की तो कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ, इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा- पुलिस और सरकार खान की जान लेना चाहते हैं।
पढ़ें :- BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की बना रखी है योजना, अमित शाह झुग्गीवासियों को कर रहे हैं गुमराह : केजरीवाल
इस बीच, इमरान खान ने एक बार फिर समर्थकों के नाम सोशल मीडिया पर अपील जारी की। कहा- आपके नेता की जान को खतरा है। हमें एकजुट रहना है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर कहा- जल्द से जल्द खान साहब के लाहौर में जमान पार्क वाले घर पहुंचें।
Residence of former Prime Minister of Pakistan Imran Khan is currently under attack by this fascist regime. #زمان_پارک_پہنچو pic.twitter.com/aN4QhitQ1h
— PTI (@PTIofficial) March 14, 2023
अपडेट्स…
पढ़ें :- Women's Hockey India League: आज से विमेंस हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन की शुरुआत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मुकाबले
- जियो न्यूज के मुताबिक, लाहौर के कुछ इलाकों में इमरान के समर्थकों ने पेट्रोल बम फेंके हैं। इसके बाद सभी टीवी चैनलों से कहा गया कि वो घटना की लाइव कवरेज बंद कर दें।
- इमरान की बहन अलीमा बोलीं- पुलिस ने हमारे घर पर गोलियां चलाईं। बंगले के लॉन में आंसू गैस के कुछ गोले भी फेंके गए हैं। हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
- इमरान खान की बहन अलीमा घर में मौजूद। घर का बाहरी दरवाजा अब पुलिस के कब्जे में। कुछ जगह से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं।
- इमरान ने वीडियो बयान जारी किया। कहा- पुलिस को लगता है कि वो मुझे गिरफ्तार करके अवाम को चुप करा देंगे। हो सकता है वो मुझे मार डालें, लेकिन आपको ये जंग लड़ते रहना है।
- लाहौर पुलिस ने कहा कि हम इमरान को गिरफ्तार करने आए हैं और उन्हें लेकर ही जाएंगे। जो लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी वॉर्निंग दे दी गई है। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पुलिस को लौट जाना चाहिए। अगर हालात बिगड़े तो इसकी जिम्मेदार पुलिस और सरकार की होगी। यहां लाशें गिरने का खतरा है।