लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे कोरोना संकट के बीच यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कोविड—19 से लड़ाई के लिए अपनी निधि से एक करोड़ रुपये दिए हैं।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
लखनऊ के जिलाधिकारी कानून मंत्री को पत्र लिखकर ब्रजेश पाठक ने ये बातें कहीं हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेरी विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्ड अस्थाई रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कराने और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था कराए जाने के लिए निधि का उपयोग किया जाए।
अस्थाई हॉस्पिटल बनाए जाने के लिए कल्याण मंडप, बारात घर और गेस्ट हाउस का उपयोग किया जाए। एलएन-1, एलएन-2 और हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए, जिससे मरीजों को भर्ती होने में कोई दिक्कत न आए।
बता दें कि, इससे पहले ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के हालत पर चिंता जताते हुए अपर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लखनऊ के हालात बहुत चिंताजनक हैं। यहां पर लोगों को सैकड़ों फोन आ रहे हैं, जिसको हम लोग इलाज नहीं दे पा रहे हैं।