नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में चुनाव के सवाल पर गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं, लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी। उसके मजबूत होने के लिए सही दवा चाहिए। लेकिन अभी उसका इलाज डॉक्टर कंपाउंडर कर रहा है। जबकि अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि मोदी तो बहाना है, जी23 (G23) की चिट्ठी लिखे जाने के बाद से उनका मेरे साथ विवाद है। वे कभी नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें लिखे, उनसे सवाल करे। कांग्रेस की कई बैठकें हुईं लेकिन एक भी सुझाव नहीं लिया गया। आजाद ने कहा कि मैं पीएम मोदी (PM Modi) को क्रूर समझता था लेकिन उन्होंने कम से कम इंसानियत तो दिखाई। जब मैं जम्मू-कश्मीर का सीएम था तब गुजरात की टूरिस्ट बस में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें कि कई लोग मारे गए थे। तब उनका फोन आया था तो मैं रो रहा था। मोदी साहब ने मेरे रोने की आवाज सुनी।
जयराम रमेश चेक करवाएं अपना DNA
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि पहले जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) अपना DNA चेक करवाएं कि कहां के हैं और किस पार्टी से हैं, वह देखें कि उनका DNA किस-किस पार्टी में रहा है। बाहर के लोगों को कांग्रेस का अता-पता नहीं है। चापलूसी और ट्विट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुख होता है।