Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अमेरिका के साथ ड्रोन डील में कांग्रेस ने लगाया घोटाले का आरोप, ड्रोन सौदे को मंजूरी देने के लिए CCS की बैठक क्यों नहीं हुई?

अमेरिका के साथ ड्रोन डील में कांग्रेस ने लगाया घोटाले का आरोप, ड्रोन सौदे को मंजूरी देने के लिए CCS की बैठक क्यों नहीं हुई?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर अमेरिका के साथ ड्रोन डील में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राफेल सौदे में जो हुआ, वही अमेरिका के साथ प्रीडेटर ड्रोन सौदे में दोहराया जा रहा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि  आपने पहले ‘रुस्तम’ और ‘घातक’ ड्रोन डेवलपमेंट के लिए DRDO को 1786 करोड़ रुपए दिए, फिर अमेरिका को भी 25 हजार करोड़ दे आए। जबकि अमेरिका के ये ड्रोन आउटडेटेड टेक्नोलॉजी वाले हैं और बिना ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे। यानी आप कबाड़ भी सस्ते के बजाए महंगे दाम पर खरीद रहे हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

पवन खेड़ा ने कहा कि कभी इतना महंगा डिनर किया है, जिसमें देश को 25 हजार करोड़ देने पड़ जाएं।  उन्होंने कहा कि एक फिल्म बनी थी- “हम आपके हैं कौन”। अब एक नई फिल्म बन रही है- “हम आपके हैं ड्रोन”, जिसके हीरो हैं नरेंद्र मोदी। आखिर कौन हैं वो ड्रोनाचार्य, जो इस फिल्म का निर्देशन कर रहा है?

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे सवाल:

– ड्रोन सौदे को मंजूरी देने के लिए Cabinet Committee on Security (CCS) की बैठक क्यों नहीं हुई?

– भारत दूसरे देशों की तुलना में ड्रोन के लिए ज्यादा कीमत क्यों चुका रहा है?

– जब वायुसेना को इन ड्रोन की आसमान छूती कीमतों पर आपत्ति थी, तो डील करने की इतनी जल्दी क्या थी? जबकि वायुसेना ने सिर्फ 18 ड्रोन की मांग की थी और उन्हें 31 ड्रोन दिए जा रहे हैं।

– रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का क्या हुआ?

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

– हम केवल 8-9% टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर सहमत क्यों हैं?

– जनरल एटॉमिक्स के CEO के मौजूदा सत्ताधीशों और प्रभावशाली हस्तियों से क्या संबंध है?

पवन खेड़ा ने कहा कि दूसरे देश उन्हीं ड्रोनों को चार गुना से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं, लेकिन भारत 31 प्रीडेटर ड्रोन तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 25,000 करोड़ रुपये में खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि हम 880 करोड़ रुपये में एक ड्रोन खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के महंगे शौक देश को महंगे पड़ रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने सीसीएस (Cabinet Committee on Security) की बैठक किए बिना ही अपना महंगा शौक पूरा किया। देश में क्या चल रहा है ये आप (PM Modi) नड्डा से पूछते हैं। और जब हिंदुस्तान का पैसा आप विदेशों में देकर आ रहे हैं तो आपको ये तक नहीं पता कि पूरी दुनिया यह ड्रोन कितने में खरीद रही है?

Advertisement