पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज: आदर्श नगर पंचायत सोनौली से अध्यक्ष पद से कांग्रेस प्रत्याशी हबीब खान कुल 3049 मत पाकर विजयी घोषित हुए. वही दूसरे नंबर पर कामना त्रिपाठी को कुल 3021 मत मिले,तीसरी पर निर्दल प्रत्याशी दीपक त्रिपाठी को कुल 2498 मत मिले.
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
इसी प्रकार विजयी घोषित नगर के सभी 14 वार्ड सभासदों की सूची इस प्रकार है.
वार्ड नम्बर 1 अम्बेडकर नगर से सपा महिला प्रत्याशी राजमती देवी 152 मत पाकर विजयी हुई.दूसरे नम्बर पर निर्दल प्रत्याशी मनीषा देवी 116 मत मिले
वार्ड नम्बर 2 चंदशेखर नगर से निर्दल महिला प्रत्याशी भानमती देवी 214 मत पाकर विजयी हुए.दूसरे नम्बर पर विनोद धवल 160 मत मिले.
वार्ड नम्बर 3 शास्त्री नगर से निर्दल प्रत्याशी रीना देवी 593 मत पाकर विजयी हुए.दूसरे नम्बर पर विन्दा देवी 335 मत मिले.
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
वार्ड नम्बर 4 माधव राम नगर से भाजपा प्रत्याशी सागर धवल 379 मत पाकर विजयी हुए.
दूसरे नम्बर पर कृष्णा को 314 मत मिले.
वार्ड नम्बर 5 गौतम बुद्ध नगर से निर्दल प्रत्याशी कमरुद्दीन 286 मत पाकर विजयी हुए.दूसरे सुरेंद्र विश्कर्मा 240 मत मिले.
वार्ड नम्बर 6 गांधी नगर से कांग्रेस प्रत्याशी मीना देवी 343 मत पाकर विजयी हुई.दूसरे नंबर पर उषा देवी 261 मत मिले.
वार्ड नम्बर 7 राहुल नगर से निर्दल प्रत्याशी विनय यादव 408 मत पाकर विजयी हुए.दूसरे नंबर पर इशरार अहमद निर्दल 358 मत मिले.
वार्ड नंबर 08 सिद्दार्थ नगर से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम यादव 378 मत पाकर विजयी हुए.दूसरे नंबर पर अमित कुमार निर्दल 362 मत मिले.
पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
वार्ड नम्बर 09 सुभाष नगर से भाजपा प्रत्याशी करम हुसैन 533 मत पाकर विजयी हुए.दूसरे अहमद अली निर्दल प्रत्याशी को 393 मत मिले
वार्ड नम्बर 10 जानकी नगर से निर्दल प्रत्याशी राजकुमार नायक 313 मत से विजयी हुए.दूसरे नंबर पर इदू को 226 मत मिले.
वार्ड नम्बर 11 बाल्मिकी नगर से कांग्रेस प्रत्याशी शबनम खातून 197 मत पाकर विजयी हुए.दूसरे अहमद हुसैन 158 मत मिले.
वार्ड नम्बर 12 धनश्याम नगर से निर्दल प्रत्याशी रविया खातून 266 मत पाकर विजयी हुई.दूसरे नंबर पर सुदामा देवी 224 मत मिले.
वार्ड नम्बर 13 विस्मिल नगर से निर्दल प्रत्याशी प्रदीप नायक 330 मत से विजयी हुए.दूसरे नंबर पर अहमद हुसैन 218 मत मिले.
वार्ड नम्बर 14 लोहिया नगर से निजामुद्दीन निर्दल 200 मत पाकर विजयी हुए.दूसरे नंबर पर राममिलन को 91 मत मिले.