नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले BJP छोड़कर आये जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) को कांग्रेस ने बड़ा तोहफा दिया है। कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामाकनूर (Tippannappa Kamaknoor) और एन.एस. बोसेराजू (N.S. Boseraju) को उम्मीदवार बनाया है।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
कांग्रेस की तरफ से सोमवार एक बयान जारी करके कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के रूप में जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन.एस. बोसेराजू की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।