Amethi News: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए विकास खंड भादर के बरियार शाह नगर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी भादर के कार्यालय पर की गई। बैठक में ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभी का सुझाव गम्भीरता से सुना गया।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, विधानसभा प्रभारी वीरेन्द्र मिश्र, विधानसभा अमेठी प्रत्याशी आशीष शुक्ला समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह के साथ कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला ने संगठन के पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति के संदर्भ विस्तार से जानकारी दी।