Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Sidhi Urination Case : सीएम ने धुलवाए पैर, तो अब कांग्रेस नेता ने गंगाजल छिड़क दशमत का किया शुद्धिकरण, वीडियो वायरल

Sidhi Urination Case : सीएम ने धुलवाए पैर, तो अब कांग्रेस नेता ने गंगाजल छिड़क दशमत का किया शुद्धिकरण, वीडियो वायरल

By Abhimanyu 
Updated Date

भोपाल। सीधी पेशाबकांड (Sidhi Pee Case) को लेकर अब राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंकने में लगे हैं। इस मामले में पहले सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने पीड़ित का अपने घर पर पैर धुलकर माफी मांगी और उसका खूब आदर सत्कार किया। जिसके बाद कांग्रेस के नेता (Congress leaders) भी इस मौके को हाथ से कहां जाने देने वाले थे। अब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वारा पीड़ित पर गंगाजल (Gangajal) छिड़कर उसका शुद्धिकरण किए जाने का मामला सामने आया है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) से मिलने के बाद घर पहुँचने पर सीधी पेशाबकांड (Sidhi Pee Case) दशमत रावत (Dashmat Rawat) का कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह (Congress District President Gyan Singh) ने शुद्धिकरण किया। कांग्रेस नेता ने गंगाजल छिड़कर पीड़ित को शुद्ध किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दशमत रावत के घर पहुंचने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह पीड़ित के घर पहुंचे।

पीड़ित का शुद्धिकरण (Purification) करने के बाद जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह (Congress District President Gyan Singh) ने सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने भोपाल में पीड़ित के पांव धोए थे, ना की चहेरा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने पीड़ित को सहायता और सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया है।

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने गुरुवार सुबह भोपाल में अपने आवास पर सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत (Dashmat Rawat) से माफी मांगी थी और उनका आदर सत्कार किया था। जिसके बाद दशमत देर रात सीधी में अपने घर पहुंचे। दशमत ने घर पहुंचकर बताया कि सीएम से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। भोपाल आने-जाने में कोई तकलीफ नहीं हुई है। दशमत ने अपहरण की बात को भी खारिज करते हुए कहा कि वह खुद ही सीएम से मिलने भोपाल गए थे।

 

 

पढ़ें :- Google Search List : भारत में गूगल सर्च लिस्ट में कौन है नंबर-1? यहां जानें सब कुछ
Advertisement