Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना पाॅजिटिव,पीएम मोदी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना पाॅजिटिव,पीएम मोदी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया कि कोविड के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आए थे। इसके बाद टेस्ट कराया तो संक्रमित होने की जानकारी मिली। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से मैं अपील करता हूं कि वे सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन करें और सुरक्षित रहें।

पढ़ें :- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ समाजवादी महिला सभा की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
पढ़ें :- शेख हसीना, बोलीं- मोहम्मद यूनुस में पैदा हुई सत्ता की भूख से आज देश जल रहा है, बांग्लादेश को बनाया आतंकी देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि मैं लोक सभा सांसद श्री राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। बता दें कि श्री गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

पढ़ें :- छोटे उद्योग और किसान को बचाने के बजाए सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाकर उनका जीना और मुश्किल कर दिया: गौरव गोगोई
Advertisement