Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसानों के भारत बंद को समर्थन दे सकती है कांग्रेस, सोनिया गांधी को पत्र लिख की गई सिफारिश

किसानों के भारत बंद को समर्थन दे सकती है कांग्रेस, सोनिया गांधी को पत्र लिख की गई सिफारिश

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। धरना प्रदर्शन-आंदोलनों को लेकर बने कांग्रेस के एक पैनल की अध्यक्षता दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के हांथो में है। इस पैनल ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) से सिफारिश की है कि 27 सितंबर को बुलाए किसानों के भारत बंद को समर्थन दिया जाए।

पढ़ें :- सीमा पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए? संजय सिंह ने PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से पूछा सवाल

पैनल ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक के बाद सोनिया गांधी को यह सिफारिश भेजी है। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पैनल(Painal) के सभी सदस्य शामिल हुए थे।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पार्टी सूत्र ने कहा, ‘किसी भी राजनीतिक पार्टी(Political party) के समर्थन के बिना भारत के किसान बिना थके कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

कांग्रेस पार्टी भी इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही थी। इसलिए, कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष से सिफारिश की है कि किसानों के भारत बंद(India closed) को पार्टी पूरी तरह समर्थन दे। अब कांग्रेस अध्यक्ष इस मामले में आखिरी फैसला लेंगी।

पढ़ें :- रामायण के 'राम' कह दी बड़ी बात, बोले- महाकुंभ एक महायज्ञ,संगम की एक-एक बूंद है अमृत
Advertisement