नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद सुरेश बालू धानोरकर (Suresh Balu Dhanorkar) का मंगलवार को मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। धानोरकर (Suresh Balu Dhanorkar) ने बीते शनिवार नागपुर के एक अस्पताल में अपनी गुर्दे की पथरी का इलाज करवाया था। हालांकि, उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के मेदांता में इलाज के लिए लाया गया था।
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट
जहां मंगलवार की सुबह धानोरकर ने अपनी अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि धानोरकर (Suresh Balu Dhanorkar) पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
धानोरकर के पार्थिव शरीर को मंगलवार दोपहर उनके गृहनगर वरोरा ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा।उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
Saddened by the passing away of Lok Sabha MP from Chandrapur, Shri Balubhau Narayanrao Dhanorkar Ji. He will be remembered for his contribution to public service and empowering the poor. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2023
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट करके कांग्रेस सांसद सुरेश बालू धानोरकर (Suresh Balu Dhanorkar) के आस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
चंद्रपुर से लोकसभा सांसद श्री बालूभाऊ धानोरकर के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यन्त दुखद है। वे अपने क्षेत्र और महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे। उनके प्रियजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 30, 2023
पढ़ें :- BJP सांसदों को 13-14 दिसंबर के लिए व्हिप जारी, क्या संसद में कुछ बड़ा होने वाला है?