नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उनके अलावा बैठक में आए कुछ नेता भी संक्रमण के शिकार हो गए हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बताया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को बीते बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गईं।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
सोनिया गांधी ने खुद को किया आइसोलेट
रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बताया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने की अपील की है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी। बता दें कि 8 जून को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश भी होना है।