नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अस्पताल से आज छुट्टी मिल गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको उपचार के लिए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अब सोनिया गांधी स्वस्थ्य हो गईं हैं। 12 जून को इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।’ उधर, ईडी नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। उधर, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अराम की सलाह दी है।
ऐसे में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उनकी पेशी पर संदेह है। बता दें कि, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था।