नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने रविवार को ट्विटर पर एक पत्र साझा कर दावा किया कि उन्होंने 2009 में ‘प्रोजेक्ट चीता’ (Project Cheetah) की शुरुआत की थी। बता दें कि भारत में चीतों को लाने के लिए पिछली सरकारों के रचनात्मक प्रयास नहीं करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आरोपों पर उन्हें आदतन झूठा करार दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने शनिवार को पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि सात दशक पहले देश से विलुप्त हो जाने के बाद भारत में चीतों को फिर से लाने के लिए कोई रचनात्मक प्रयास नहीं किए गए।
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड एंट्री'
This was the letter that launched Project Cheetah in 2009. Our PM is a pathological liar. I couldn’t lay my hands on this letter yesterday because of my preoccupation with the #BharatJodoYatra pic.twitter.com/3AQ18a4bSh
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 18, 2022
मोदी ने यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए आठ में से तीन चीतों को विशेष बाड़ों में छोड़ने के बाद की थी। रमेश ने ट्वीट किया कि यह वो पत्र है, जिसके जरिए 2009 में ‘प्रोजेक्ट चीता’ शुरू किया गया था। हमारे प्रधानमंत्री आदतन झूठे हैं। मैं कल इस पत्र को जारी नहीं कर सका क्योंकि मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त था।’