नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने फिर से अधीर रंजन चौधरी को ही मौका दिया है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी लोकसभा के अंदर अपना नेता नहीं बदलेगी यानी अधीर रंजन चौधरी ही पद पर बन रहेंगे। सूत्रों ने बताया है कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता के पद में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस सत्र में अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता बने रहेंगे।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में एक फ्लैट में बड़ा हादसा, परफ्यूम की बोतलों की एक्सपायरी डेट बदलने के दौरान धमाका, तीन लोग गंभीर रुप से घायल
कहा जा रहा था कि कांग्रेस मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा से नेता प्रतिपक्ष के पद पर मौजूद अधीर रंजन चौधरी को हटा सकती है। इस खबर के सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मनीष तिवारी और शशि थरूर का नाम चलने लगा। कहा गया कि अधीर रंजन चौधरी के स्थान पर इन नेताओं में से किसी एक को जिम्मेदारी मिल सकती है।