रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को तीन दिवसीय कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत हुई। कांग्रेस (Congress) के इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए देशभर से कांग्रेस के नेता यहां पहुंचे हैं। 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत के समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक पत्र जारी किया। इसमें कई खास बातें लिखीं गईं।
पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश
इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) नेताओं और पदाधिकारियों का आभार जताया है। वहीं, कांग्रेस के इस अधिवेशन में राहुल गांधी के पहुंचने की सूचना दी। कहा जा रहा था कि दोपहर दो बजे तक राहुल गांधी पहुंचेंगे। हालांकि, अभी इस पर संश्य बना हुआ है। उधर, सचिन पायलट ने कहा कि, कमेटी की बैठक में 2024 तक एनडीए को परास्त करने पर रणनीति बनेगी।
स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई। सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी।
सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने यह तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए।
: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/jMOUNGguZl
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई। सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने यह तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए। इसके साथ ही कहा कि, हमारी पार्टी के संविधान में जो संशोधन का प्रस्ताव है, उसमें 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन किया जा रहा है। आज सब्जेक्ट कमेटी में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।