Weight gain tips: क्या आप वजन बढ़ाना चाहते हैं? तो आज हम आप को बताएंगे आप किस तरह से दुबले-पतले लोगों को मोटा कर सकते हैं। अगर आप केले को डाइट में शामिल करें। केला आपको कई बीमारियों से बचाने के साथ दुबले-पतले शरीर से निजात दिला सकता है। केले में विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
कैसे वजन बढ़ाएं
हमेशा से डाइट एक्सपर्ट्स लोगों को सलाह देते हैं कि अपने डाइट में हाई कैलोरी फूड्स को शामिल करें। इसके अलााव प्रोटीन रिच और डेयरी प्रोडक्ट्स, स्टार्च प्रोडक्ट्स भी खाना शुरू करें। आपको वजन बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह पर कुछ खास वेट गेन एक्सरसाइज करना होगा।
इस तरह करें केले का सेवन
- दूध-केला
- घी-केला
- ओट्स-केला
- केले के साथ खाएं मेवे