Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Hanuman Chalisa: धन सम्बंधित सभी परेशानी खत्म करता है हनुमान चालीसा का निरंतर पाठ

Hanuman Chalisa: धन सम्बंधित सभी परेशानी खत्म करता है हनुमान चालीसा का निरंतर पाठ

By आराधना शर्मा 
Updated Date

यह सभी वरदान देवताओं ने भगवान हनुमान को तब दिए थे जब वह इन्द्र के वज्र से जब मुर्छित हो गये थे. कहते हैं कि हनुमान जी के दर से उनका कोई भी भक्त खाली नहीं जाता है. सच्चे दिल से की गयी हनुमान जी की भक्ति इस जन्म में तो काम आती ही है साथ ही साथ मृत्यु के बाद भी आत्मा का साथ देती है.

पढ़ें :-  Pooja Upasana Mein Phool : धर्म कार्य में फूल का बहुत महत्व है , श्रद्धा और भावना का प्रतीक हैं

हनुमानजी को मनाने के लिए सबसे सरल उपाय है हनुमान चालीसा का नित्य पाठ। इसकी सभी चौपाइयां मंत्र ही हैं।आईये जानते हैं कि क्यों करना चाहिए हनुमान चालीसा का निरंतर पाठ-

कलयुग के भगवान हैं हनुमान

भगवान हनुमान जी को कलयुग का लार्ड बताया गया है. इनको वरदान है कि जब तक पृथ्वी और मानव जाति रहेगी तबतक यहाँ इनका वास रहेगा. इस बात के कई उदाहरण मौजूद हैं जब हनुमान जी कलयुग में भी साक्षात् अपने भक्तों के मिले हैं. वैसे हनुमान जी के लिए सबसे बड़ी बात यह विख्यात है कि वह अपने भक्तों की तपस्या और भक्ति नहीं मात्र भावना देखते हैं. दिल सच्चा है और भक्ति पवित्र है तो वह तुरंत अपने भक्त की परेशानी सुनते हैं.

मानसिक अशांति और डर खत्म

नित्य रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से मानसिक अशांति खत्म हो जाती है और मनुष्य के सभी तरह के डर खत्म हो जाते हैं. अगर आप नकारात्मक ज्यादा सोचते हैं तब तो आपको जल्द ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देना चाहिए.

करियर में सफलता

आप खूब मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी करियर में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है. या मनचाही नौकरी आपके पास नहीं है. तब आपको सच्चे दिल से हुनमान जी से प्रार्थना करनी चाहिए. ऐसा करने के बाद आपकी की गयी मेहनत जरुर आपको अच्छे फल प्रदान करेगी.

पढ़ें :- Dharmik Mahatva 108 Ank :  पवित्र कार्यों में महत्वपूर्ण है 108 अंक , जानें इसका धार्मिक महत्व

पारिवारिक कलह से निवारण

क्या आपके परिवार में कलह रहती है? हर दिन एक नई परेशानी आपको परेशान करती है तब आपको हनुमान जी की शरण में जल्द से जल्द आना चाहिए. आप बेशक अरबपति हैं या लखपति लेकिन अगर परिवार में आपके शान्ति नहीं है तो आपके पैसों का कोई लाभ नहीं है. आपने हनुमान जी के दरबार में अमीर से अमीर और गरीब से गरीब को झोली फैलाए जरूर देखा होगा.

धन सम्बंधित सभी परेशानी खत्म

यदि कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ नित्य रोज, व समयानुसार करता रहता है तो व्यक्ति के जीवन से धन सम्बंधित सभी परेशानियों का खात्मा हो जाता है. व्यक्ति की सभी जायज मांगों को भगवान हनुमान जी जरा सी भक्ति से ही सुन लेते हैं.

ऐसे हैं भगवान हनुमान जी की हनुमान चालीसा के फायदे. वैसे हनुमान चालीसा कि महिमा को बता पाना बहुत ही मुश्किल है इसकी महिमा को तो मात्र महसूस किया जा सकता है. तो आप भी लाभ उठायें और आशीर्वाद प्राप्त करें हनुमान जी का.

Advertisement