Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारतीय गेंदबाजी को देख पाकिस्तानी क्रिकेटर को लगी मिर्ची, बोला- ‘गेंदबाजों को ICC और BCCI दे रहा स्पेशल बॉल…’

भारतीय गेंदबाजी को देख पाकिस्तानी क्रिकेटर को लगी मिर्ची, बोला- ‘गेंदबाजों को ICC और BCCI दे रहा स्पेशल बॉल…’

By Abhimanyu 
Updated Date

Controversial statement of former Pakistan cricketer: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से विरोधी टीमों के होश उड़ा रखे हैं। गुरुवार (02 नवंबर) कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब भारत ने श्रीलंका को 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट करके 302 रनों से बड़ी जीत हासिल की। दूसरी तरफ सेमीफाइनल से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी बिलकुल फीकी नजर आयी है। यही बात पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं और उल्टे सीधे बयानबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा (Hasan Raza) ने बेहूदा आरोप लगाया है।

पढ़ें :- WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा भारत! BGT से पहले सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर (Former Pakistani Cricketer) हसन रजा (Hasan Raza) का कहना है कि भारतीय गेंदबाज़ों को स्पेशल बॉल दी जा रही हैं। भारत के लिए दूसरी पारी में गेंद बदल जाती हैं। रजा के मुताबिक, आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) भारतीय गेंदबाज़ों को स्पेशल बॉल दे रहा है, जिससे उन्होंने इतनी शानदार गेंदबाज़ी करने में मदद मिल रही है। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘एबीएन’ पर एक शो के एंकर ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी से सवाल पूछते हुए कहा, “क्या ये संभव है कि भारतीय गेंदबाज़ों को अलग गेंद दी जा रही है? जिस तरह की सीम और स्विंग भारतीय गेंदबाज़ों को मिल रही है, उसे देख ऐसा लगता है कि भारतीय बॉलर्स बॉलिंग विकेट पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं। अजीबो-गरीब सीम और स्विंग।’

इसके जवाब में हसन रजा ने कहा कि हमने देखा है कि भारत की बॉलिंग के वक़्त कुछ डीआरएस (DRS) के फैसले भी भारत के पक्ष में गए हैं। आगे उन्होंने बॉल को लेकर कहा, ‘दूसरी पारी में शायद बॉल चेंज हो जाता है. जिस तरह से आईसीसी दे रह है, या थर्ड अंपायर (Third Umpire) का पैनल दे रहा है, या बीसीसीआई (BCCI) दे रहा है…इसकी जांच होनी चाहिए।’

Advertisement