बलिया। यूपी के बलिया (Ballia) में भीषण गर्मी (Heat Stroke) और लू (Heat Wave) के प्रकोप के बीच मौतों (Deaths) के बढ़ते आंकड़ों से हड़कंप मचा हुआ है। जिले में तीन दिनों के भीतर 54 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मौतों को लेकर योगी सरकार के परिवन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से मृत्यु दर बढ़ ही जाती है।
पढ़ें :- Deadly Heatwave: यूपी में 162 तो बिहार में 65 लोगों की लू ने ली जान; देशभर में 270 से ज्यादा मौतें
जिला अस्पताल में हुई मौतों पर मंत्री दयाशंकर सिंह (Minister Dayashankar Singh) ने कहा कि इसके पहले भी गर्मी के मौसम में ऐसा होता रहा है। तो ऐसा नहीं है कि केवल इसी के कारण हो रहा है।” मृतकों में केवल बुजुर्ग लोग ही हैं जो 60-70 साल के ऊपर के ही हैं। ये समान्यता होता है। प्राकृतिक मौतें भी हो रही हैं। मृत्यु स्वाभाविक भी हो रही है सब उससे ही जोड़कर न देखा जाए।
गौरतलब है कि बलिया में लोग भीषण गर्मी (Heat Stroke) और लू (Heat Wave) की मार झेल रहे हैं, माना जा रहा है कि जिले में हो रही मौतों की वजह भीषण गर्मी और लू है। लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी मौतों की वजह लू या गर्मी को नहीं मान रहा। प्रशासन का कहना है कि मौतें तो हुई हैं लेकिन इनका कारण कई अन्य रोग हैं। इस पूरे मामले को लेकर अब जांच कराने की भी बात सामने आ रही है।
इस मामले में यूपी के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एके सिंह ने कहा कि इलाज के लिए आने वाले अधिकांश मरीजों को पहले सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और फिर बुखार की शिकायत हुई। उन्होंने बताया कि मरीजों का यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट और अन्य टेस्ट करवाया जा रहा है। भर्ती किए गए अन्य मरीजों में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पहले से कोई बीमारी थी। सैंपल लिया जा रहा हैं, इसके बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।