Controversial statement: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के मंत्री और शिवसेना (Shiv Sena) नेता गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil) अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में है। बीते दिनों उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी (Hema Malini) के गालों से की थी। मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी नेता गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil) पर निशाना साध रहे हैं।
पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
इस बीच भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) ने इसका खुद ही जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि ये ट्रेंड कुछ साल पहले लालू जी ने शुरू किया था इसलिए सब लोगों ने इसे इस्तेमाल किया। अगर सामान्य लोग ऐसा बोले तो समझ आता है लेकिन अगर संसद के सदस्य ऐसा बोले तो ये ठीक नहीं है।
बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल Gulabrao Patil) ने एक कहा है कि, जो 30 सा से विधायक रहे हैं उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आना चाहिए और सड़कों को देखना चाहिए। अगर वे (सड़कें) हेमा मालिनी के गालों जैसी नहीं हुईं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
इस क्षेत्र से पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खड़से कई वर्षों तक विधायक रहे हैं। मंत्री का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष उन पर हमलावर है। हालांकि, बाद में मंत्री ने अपने बयान पर माफी मांग ली है।