Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Corona Alert : चीन में तबाही मचा रहे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के 3 मरीज भारत में मिले,जानें कहां कहांमिले संक्रमित

Corona Alert : चीन में तबाही मचा रहे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के 3 मरीज भारत में मिले,जानें कहां कहांमिले संक्रमित

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। चीन (China) में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते कहर के लिए ओमिक्रॉन के उपस्वरूप बीएफ.7 (BF.7 Omicron)  जिम्मेदार है। इसके तीन मामले भारत (India) में भी सामने आये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी बुधवार को दी है। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र (Gujarat Biotechnology Research Centre) ने भारत (India) में बीएफ.7 (BF.7) के पहले मामले का पता लगाया था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात (Gujarat) से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा (Odisha)से एक मामला सामने आया है।

पढ़ें :- कठुआ में पाक पर जमकर बरसे सीएम योगी , बोले-जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनने से गुलाम कश्मीर का भारत में होगा विलय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड समीक्षा बैठक (Covid Review Meeting) हुई। बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है। यहां आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीन (China) के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) , ज्यादातर बीएफ.7 (BF.7) , की चपेट में हैं, जो बीजिंग (Beijing) में फैलने वाला मुख्य स्वरूप है। इसी के कारण चीन (China) में कोविड संक्रमण (Covid Infection) के मामलों में व्यापक उछाल आया है।

बीएफ.7 ओमिक्रॉन (BF.7 Omicron) के स्वरूप बीए.5 का उपस्वरूप है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है । इसकी इनक्यूबेशन अवधि (Incubation Period) कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है। यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पहले ही पाया जा चुका है।

इस बीच, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन (China) और अमेरिका में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में अचानक आई तेजी के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वायरस के उभरते हुए स्वरूप पर नजर रखने के लिए संक्रमित नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) को तैयार किया जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा कि इस तरह की कवायद से देश में नए स्वरूप का समय पर पता लगाने में मदद मिलेगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करना सुविधाजनक होगा।

पढ़ें :- Video: ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की संदिग्ध मौत, नाराज ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस का किया घेराव
Advertisement