COVID -19: देश में एक बार फिर से कोरोना के केस में कमी देखने को मिल रही है। बीते दिन में कोरोना के 1 लाख 27 हजार 952 नए केस मिले और 1,059 पीड़ितों की मौत हुई। जबकि इस दौरान 2 लाख 30 हजार 814 लोग ठीक हुए।
पढ़ें :- Hemant Soren oath ceremony: झारखंड में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
शुक्रवार को पूरे देश में 16,03,856 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक 73.79 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। अगर हम positivity rate की बात करें तो यह 7.98% है। वहीं, वीकली positivity rate 11.21% हैं।
बता दें कि राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 5 हजार 937 नए मामले सामने आए, जबकि प्रदेश में महामारी के कारण 21 लोगों की मौत हो गई।
वही मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 6,516 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,95,049 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 9 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है।