नई दिल्ली। कोरोना का कहर अभी थमा नहीं था कि एक बार फिर से संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। चीन की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- सीएम और विधायक का लोकार्पण सिलापट गायब करने वालो पर हुई कार्यवाही,मुकदमा दर्ज
इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवा रहे हैं। यही नहीं, अमेरिका और जापान में भी कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी आई है। पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में 5.37 लाख कोरोना के केस मिले हैं। वहीं 1396 लोगों की जान इस दौरान गई है।