लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने सख्ती शुरू की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों ने यूपी में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
पढ़ें :- UPPSC Protest: छात्रों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस से नोकझोंक भी हुई
कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज कोरोना के 9695 संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इसमें सबसे ज्यादा केस लखनऊ में 2934 संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं, प्रयागराज में 1016, कानपुर नगर में 522, वारणसी में 845, गौतमबुद्धनगर में 225, गोरखपुर में 333, मुरादाबाद में 126, झांसी में 190 मरीज मिले हैं। बता दें कि, प्रदेश के कई जिलों में सरकार के आदेश के बाद नाइट कफ् र्यू लगा दिया गया है।