Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. फिल्म जगत को कोरोना ने दिया एक और झटका, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रेयान स्टीफन का निधन

फिल्म जगत को कोरोना ने दिया एक और झटका, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रेयान स्टीफन का निधन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रेयान स्टीफन का निधन हो गया है।हाल ही में मिली जानकारी के तहत वह कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे और अब वह इस संक्रमण से जंग हार गए हैं। इस खबर के आते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आप सभी को बता दें कि रेयान स्टीफन बीते दिनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह काफी लंबे समय तक करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स से भी जुड़े थे।

आपको बता दें, उन्होंने बीते दिनों ही कियारा आडवानी स्टारर ‘इंदु की जवानी’ और काजोल, नेहा धूपिया और श्रुति हासन की शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ को प्रोड्यूस किया था। इन दोनों के चलते ही वह सुर्खियों में भी थे। आपको बता दें कि रेयान स्टीफन के निधन की जानकारी मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ के राइटर और प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने दी है। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने रेयान स्टीफन के निधन की जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा है- ‘जीवन क्रूर है। लेकिन आप दयालु थे रेयान स्टीफन। एक निर्दयी दुनिया में आपकी करुणा के लिए धन्यवाद। मुझे खुशी है कि हमने कुछ कहानियों पर एक काम किया, उन्हें लिखने का आनंद आपकी वजह से था। आप अपने पीछे बहुत से लोग छोड़ जाते हैं जो आपसे प्यार करते हैं। भगवान आपका भला करे।’

वहीँ उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मनोज बाजपेयी ने भी रेयान स्टीफन को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा हैं- ‘यह हम सभी के लिए बहुत ही चौंकाने वाला है, जो इस कोमल आत्मा को जानते हैं। यह वास्तव में सच नहीं हो सकता। मुझे तुम्हारी याद आएगी मेरे दोस्त रेयान।’

Advertisement