नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की चाल इतनी तेज है कि देश भर में इसके रोकथाम के लिए तरह तरह की पाबंदियों को लगाया जा रहा है। वायरस के संक्रमण में आए हजारों लोगों की रोजाना जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं। रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।
पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है। इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है। यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे द्वारा कैंसिल की गई सभी ट्रेनें लंबी दूरी की थी। रेलवे ने कोरोना संक्रमण की वजह से घट रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है।