Corona New Variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। देश में ओमिक्रॉन (omicron) का तीसरा मामला सामने आया है। ओमिक्रॉन (omicron) का तीसरा मामला शनिवार गुजरात (Gujarat) के जामनगर में पाया गया है। बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) ये व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से लौटा था।
पढ़ें :- राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया, एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे दूसरी ओर दीपावली का पावन पर्व : पीएम मोदी
28 नवंबर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जामनगर गया था। उसके ओमिक्रॉन (Omicron infected) से संक्रमित होने की पुष्टि उसके जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के जरिये हुई है। वहीं, अब इसको लेकर सतर्कता शुरू कर दी गयी है।
गुजरात प्रशासन भी ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर सचेत हो गया है। बता दें कि, इससे पहले दोनों ओमिक्रॉन संक्रमित कर्नाटक में पाए गए थे।दोनों संक्रमित पुरुष हैं और उनकी उम्र 66 व 46 साल है। बता दें कि, ओमिक्रॉन का लेकर देश में सतर्कता बरती जा रही है। इसके साथ ही कई दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।