Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona New Variant: महाराष्ट्र में तेजी से पांव पसार रहा है ओमिक्रॉन, 7 और संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

Corona New Variant: महाराष्ट्र में तेजी से पांव पसार रहा है ओमिक्रॉन, 7 और संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona New Variant: महाराष्ट्र (Maharashtra)  में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से पांव पसार रहा है। ओमिक्रॉन के केस में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को यहां पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमितों की संख्या कुल 17 पहुंच गई है।

पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को ​सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका

महाराष्ट्र  (Maharashtra) के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि ओमिक्रॉन (omicron) के 3 नए केस मुंबई में सामने आए हैं तो पुणे के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम में 4 मरीजों में दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट मिला है। बता दें कि, इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि देश में कोरोना के नए वायरस ओमिक्रॉन से संक्रमित 25 मामले की पुष्टि हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा था कि राजस्थान में 9, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में 10, कर्नाटक में दो, दिल्ली में एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण मिले हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि दुनियाभर में 59 देशों में ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं।

Advertisement