Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona New Variant Omicron: राजस्थान में एक साथ ओमिक्रॉन के 21 मरीज मिलने के बाद मचा हड़कंप

Corona New Variant Omicron: राजस्थान में एक साथ ओमिक्रॉन के 21 मरीज मिलने के बाद मचा हड़कंप

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona New Variant Omicron: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों (Omicron Infects) की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। कई राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron Infects) मरीज तेजी से मिल रहे हैं। इस बीच राजस्थान (Rajasthan) में बीते 24 घंटे के अंदर ओमिक्रॉन के कुल 21 मामले मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें से जयपुर में 11 मामले, अजमेर में 6 और उदयपुर में 1 केस मिला है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

प्रदेश में कुल प्रदेश में अचानक से ओमिक्रॉन (Omicron) के इतने मामले आने से दहशत बढ़ गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों को मिलाकर कुल 43 ओमिक्रॉन (Omicron) केस अब तक पाए जा चुके हैं। बता दें कि, अभी तक देश में अभी तक ओमिक्राम्न के 415 मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित महाराष्ट्र में मिले हैं।

अभी तक महाराष्ट्र में 108 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात(43), तेलंगाना(38), केरल(37), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(31),राजस्थान(22), ओडिशा(4), हरियाणा(4), प. बंगाल(3), जम्मी-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(1), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1)मामले हैं।

Advertisement