Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona New Variant Omicron: तमिलनाडु में एक साथ 33 ओमिक्रॉन मरीज मिलने के बाद हड़कंप

Corona New Variant Omicron: तमिलनाडु में एक साथ 33 ओमिक्रॉन मरीज मिलने के बाद हड़कंप

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona New Variant Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीज मिले हैं। इस ​बीच तमिलनाडु में गुरुवार को ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) 33 नए मामले सामने आए हैं। एक साथ 33 मामले मिलने के बाद हड़कंप मच गया। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ये मामले सामने आए हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

वहीं, अब राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीजों की संख्या 34 हो गई है। इससे पहले गुरुवार से केवल एक मामले का पता चला था। स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमित 33 लोग मिले हैं। स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए, सुब्रमण्यम ने कहा कि 33 मामलों में से 26 मरीज चेन्नई में, चार मदुरै में, दो तिरुवनमलाई में और एक सलेम में पाया गया है।

सुब्रमण्यम ने कहा कि सभी मरीज स्थिर हैं और आइसोलेशन में हैं। बता दें कि, देश के कई अन्य राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिले हैं। अब देश में ओमिक्रॉन के करीब 250 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, इसको देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सतर्कता बरतने के निर्देश ​दे रहे हैं।

Advertisement