Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Corona Omicron Virus: तेजी से पांव पसार रहा है ओमिक्रॉन, दिल्ली में मिले फिर 10 संक्रमित

Corona Omicron Virus: तेजी से पांव पसार रहा है ओमिक्रॉन, दिल्ली में मिले फिर 10 संक्रमित

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Omicron Virus: देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैलने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में ओमिक्रॉन (omicron) के 10 और मामले मिले हैं। वहीं, अब दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों (Omicron Infects) की संख्या 20 हो गई है। वहीं, राहत की बात है कि इनमें से 10 लोग को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

इस तरह देखें तो दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट के एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 10 ही है। बता दें कि, देश के 11 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron Infects) मरीज मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 97 पहुंच गई है।

वहीं, कोरोना वायरस (corona virus) की बात करें तो बीते 24 घंटे में देश में 7447 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 391 लोगों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते गुरुवर को 7886 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए। गौरतलब है कि, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर देश में सख्ती शुरू कर दी गई है। साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है।

Advertisement