Corona Vaccination: कोरोना वायरस (corona virus) को हराने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कोरोना की इस जंग में भारत के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि देश में 50 प्रतिशत लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccination) की दोनो खुराक लग गई है।
पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?
पढ़ें :- सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यूपी कॉलेज से छोड़ा अपना दावा, एक दिन पहले छात्रों ने काटा था बवाल
साथ ही कहा कि देश में कुल टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या 1,27,61,83,065 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, देश में अब तक 84.4 प्रतिशत वयस्क अब तक कोरोना की दोनो वैक्सीन लगवा चुके हैं। जारी आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटों में 1,04,18,707 लोगों का टीकाकरण किया गया।
– Piyush Goyal (@piyushgoyal) 5 Dec 2021
पढ़ें :- दो समुदायों में नफ़रत पैदा करना ही भाजपा-आरएसएस की एकमात्र विचारधारा : मल्लिकार्जुन खरगे
जिसके बाद कुल टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 127.61 करोड़ पहुंच गई। बता दें कि, कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए वैक्सीनेश पर जोर दिया जा रहा है। देश में अभी तक करीब पांच मामले ओमिक्रॉन के आ गए हैं। लिहाजा, सरकार ने सतकर्ता करते हुए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। बता दें, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,895 नए मामले सामने आए हैं।
– Piyush Goyal (@piyushgoyal) 5 Dec 2021
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा है कि, देश में वैक्सीनेशन योग्य नागरिकों में से 50 प्रतिशत का कोविड टीकाकरण डबल डोज़ के साथ पूर्ण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुई इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी, स्वास्थ्यकर्मियों, कोविड वॉरियर्स और स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया जी को हार्दिक बधाई देता हूं।