Corona Vaccination: देश में कोरोना टीकाकरण को और ज्यादा गति देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस अभियान को गति देने के लिए अब घर-घर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
नीति आयोग सदस्य डॉ वी के पॉल ने बताया कि, अशक्त लोगों और चल-फिर नहीं सकने वाले लोगों को हम कोविड-19 का टीका घर पर ही देंगे। बता दें कि, इस समय 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका लगवा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 66 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 23 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है. 35.4 फीसदी शहरी इलाको में और 63.7 फीसदी ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन हुआ है।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगामी त्योहारों को लेकर लोगों को चेताया है। साथ ही बताया कि बीते 24 घंटे में 31 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं।