Corona Virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार तेज हो गयी है। कोरोना संक्रमण (corona infection) के साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) ने भी लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बीते 24 घंटे के आंकड़ो को बताया। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,764 नए केस मिले हैं। वहीं, 220 संक्रमित मरीजों की जान गयी है।
पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा
इसके साथ ही ओमिक्रॉन (omicron) की चपेट में आने वालों की संख्या 1270 पहुंच गई है। वहीं, 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। उसके बाद दिल्ली में 370 मामले और केरल 100 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वैक्सीनेश पर भी जोर दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 66,65,290 वैक्सीन की खुराक दी गयी है। वहीं, अब कोरोना टीकाकरण 144.54 करोड़ से अधिक हो गया है। रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है।
बता दें कि, कोरोना वायरस (corona virus) के साथ ही ओमिक्रॉन संक्रमण में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण ने पांव पसार लिया है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामला महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां पर 450 से अधिक मामले आए। वहीं, दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए।