Corona virus: कोरोना महामारी का कहर देश में फिर से बढ़ने लगा है। बीते कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच रहा है। लिहाजा, कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है।
पढ़ें :- PM मोदी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, बोले- फर्जी कहानियों का सच सामने आ ही जाता है...
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,618 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 330 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,29,45,907 हो गई है।
बता दें कि, शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 47 हजार से ज्यादा मामले आए थे। फिलहाल देश में कोरोना से 4,05681 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 21 लाख 1 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बता दें कि, केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है।