Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Virus: मुंबई में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 3671 संक्रमित

Corona Virus: मुंबई में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 3671 संक्रमित

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Virus: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 3671 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, इस दोरान 371 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। शहर में सबसे ज्यादा 20 मामले धारावी में रिकॉर्ड किए गए हैं।

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

बता दें कि, कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा बीते सात महीनों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 18 मई को यहां सबसे ज्यादा मामले आए थे। बता दें कि, एक दिन पहले यानी बुधवार को मुंबई में कोरोना संक्रमित 2510 लोग पाए गए थे।

वहीं, मंगलवार को 1377 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में बीते तीन दिन में ही कोरोना के रोजाना मामलों में आई लगभग तीन गुने की उछाल ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते दिनों की बात करें तो गुरुवार को मुंबई में कोरोना के मामलों में 46 फीसदी की उछाल देखी गई।

Advertisement