Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. corona virus: दो महीने बाद बढ़े रिकॉर्ड कोरोना के केस, तीसरी लहर की आशंका

corona virus: दो महीने बाद बढ़े रिकॉर्ड कोरोना के केस, तीसरी लहर की आशंका

By शिव मौर्या 
Updated Date

corona virus: कोरोना महामारी (corona pandemic) के तीसरे लहर की आशंका बढ़ने लगी है। देश में संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। बीते दो महीने बाद गुरुवार को सबसे ज्यादा कोरोना के केस आए हैं। 24 घंटे में देश के अंदर 47,092 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 509 लोगों की कोरोना से जान चली गयी है।

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

इसके साथ ही 35,181 मरीज संक्रमण (corona infection) को हराकर घर वापस लौटे हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,89,583 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,39,529 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,20,28,825 हो गई है।

बता दें कि, बुधवार को करीब 41,965 मामले आए थे, जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना (corona infection) के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। देश में केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

केरल में बीते कई दिनों से सबसे ज्यादा केस मिले हैं। वहीं, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार भी लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे रही है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'
Advertisement